मच कोहराम: ट्रक ने ऑटों को रौंदा 9 सवारी की दर्दनाक मौत, 5 पीएमसीएच रेफर

तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटों को टक्कर मार दी। जिसमें 09 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटों चालक ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें पीएमएसीएच रेफर कर दिया गया है

मच कोहराम: ट्रक ने ऑटों को रौंदा 9 सवारी की दर्दनाक मौत, 5 पीएमसीएच रेफर

केटी न्यूज/पटना/लखीसराय

तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटों को टक्कर मार दी। जिसमें 09 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटों चालक ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें पीएमएसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुघर्टना बिहार के लखीसराय जिले में एनएच 30 पर रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास रात लगभग डेढ़ बजे के करीब हुई।

सूत्रों कि मानें तो ऑटो में सवार सभी मुंगेर जिले के जमालपुर के रहने वाले थे। एक शादी समारोह में जिले के सकंदरा में कैटरिंग का काम करने आए थे। काम समाप्त होने के बाद वे लोग ऑटों सेलखीसराय रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जहां से ट्रेन पकड़कर वो अपने घर मुंगेर जाते। परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था। कुछ ही दुर पर मौत उनका इंतजार कर रही थी ।

कार्यस्थल से कुछ किलोमीटर की गए होगें तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों में टक्कर मार दी। जिससे ऑटों के परखचे उड़ गए। और मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि ऑटों चालक मनोज की मौत ईलाज के दौरान हुई। ऑटों में कुछ 14 लोग सवार थे। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार कहा कि आधी रात लगभग डेढ़ बजे को सूचना मिली की झुलौना के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सूचना मिलते पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। सभी मृतक मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसमें से एक ऑटो ड्राइवर लखीसराय का रहने वाला है।