जयपुर में भी हुआ दिल्ली जैसे बेसमेंट हादसा

दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी भारी बारिश के चलते बेसमेंट में हादसा हुआ।

जयपुर में भी हुआ दिल्ली जैसे बेसमेंट हादसा
Accident

केटी न्यूज़/भोजपुर

दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी भारी बारिश के चलते बेसमेंट  में हादसा हुआ।राजस्थान की राजधानी जयपुर के औद्योगिक इलाके में स्थित एक मकान के बेसमेंट में पानी भर गया।पानी भरने से भोजपुर की एक युवती और उसकी मौसेरी बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात से ही जयपुर में तेज बारिश हो रही थी। गुरुवार की तड़के अशोक सैनी के घर के सभी सदस्य सो रहे थे। तभी उनके मकान के बेसमेंट में पानी भर गया। देखते ही देखते उनके परिवार के सदस्य डूबने लगे। परिवार के अन्य सदस्य तो किसी तरह बच गए, लेकिन उनकी बेटी पूजा कुमारी और साढ़ू की छह साल की बेटी डूब गईं। दोनों की मौत हो गई।मृतकों में भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव के रहने वाले अशोक सैनी की 19 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी, यूपी के बलिया निवासी उसकी छह वर्षीया मौसेरी बहन और कमल साह नामक एक युवक शामिल हैं।कमल साह भी अशोक सैनी का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

गुरुवार की शाम हादसे की सूचना मिलने पर संडौर गांव में मातम पसर गया।अशोक सैनी के परिजनों में रोना-धोना मच गया।अशोक सैनी पिछले कई वर्षों से पूरे परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं।वह और उनके चार पुत्र एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक इलाके में अपना मकान बना लिया था। मकान के बेसमेंट में वह पूरे परिवार के साथ रहते थे।ऊपर की दो मंजिल को उन्होंने किराया पर दिया है।गुरुवार की सुबह बेसमेंट उनके परिवार के लिए काल बन गया।मृतक  पूजा कुमारी की अगले साल फरवरी माह में शादी होने वाली थी।जून में ही उसकी सगाई हुई थी।सूचना मिलने पर जयपुर नगर निगम के स्टाफ और पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद पंप के जरिए पानी निकाला गया।