डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने समर्थकों के साथ जदयू में की वापसी, जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत

जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने अपने समर्थकों के साथ जदयू में वापसी की।

डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने समर्थकों के साथ जदयू में की वापसी, जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत

केटी न्यूज़/जहानाबाद

जहानाबाद। जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने अपने समर्थकों के साथ जदयू में वापसी की। जदयू कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में जिला अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. प्रजापति पार्टी के पुराने साथी हैं, जिन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

डॉ. प्रजापति ने विगत लोकसभा चुनाव में जदयू से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। आज, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जदयू में वापसी की है। दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जदयू परिवार उनकी वापसी का स्वागत करता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

डॉ. प्रजापति ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य 2025 में 225 सीटें जीतने में योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे और अब घर वापसी पर खुशी व्यक्त की।

इस अवसर पर प्रदेश के महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, गुरुआ विधानसभा के प्रभारी वरिष्ठ नेता संजय सिंह, वजीरगंज विधानसभा प्रभारी डॉ. निरंजन कुमार अंबेडकर, और कई अन्य जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने डॉ. प्रजापति को बधाई दी और उनकी वापसी को पार्टी के लिए सकारात्मक कदम बताया।