पुराना भोजपुर काली मंदिर से चोरी हुए गहने 12 घंटे के अंदर बरामद, चोर गिरफ्तार

नया भोजपुर ओपी पुलिस ने क्षेत्र के पुराना भोजपुर काली मंदिर से शुक्रवार की रात चोरी गए करीब 2 लाख रूपए मूल्य के आभूषण को 12 घंटे में बरामद करने के साथ ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुराना भोजपुर काली मंदिर से चोरी हुए गहने 12 घंटे के अंदर बरामद, चोर गिरफ्तार

केटी न्यूज/डुमरांव 

नया भोजपुर ओपी पुलिस ने क्षेत्र के पुराना भोजपुर काली मंदिर से शुक्रवार की रात चोरी गए करीब 2 लाख रूपए मूल्य के आभूषण को 12 घंटे में बरामद करने के साथ ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों मंे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया है। 

गिरफ्तार चोर की शिनाख्त सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी स्व. श्रीकिशुन साह के पुत्र सुनील साह के रूप में हुई है। वह पूर्व में भी इस मंदिर में चोरी कर चुका था, जबकि उस पर आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने का आरोप है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह मंदिरों में चोरी का मास्टर माइंड है। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के आरा रोड स्थित काली मंदिर में बीती रात एक चोर ने ताला तोड़ मंदिर में प्रवेश कर मां काली के शीशे के कवर को तोड़ सोने की नथिया, मंगलसूत्र, मंगटीक, हार तथा जीभ में लगे सोने समेत कुल 2 लाख रूपए मूल्य का आभूषण चुरा लिया। इस दौरान उसने दान पेटी तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। उसकी हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। चुकी इस मंदिर में पूर्व में भी चोरी की वारदात हो चुकी थी, लिहाजा मंदिर समिति ने सीसीटीवी कैमरा लगवा रखे थे। 

शनिवार की सुबह करीब छह बजे मंदिर के मुख्य पुजारी अनिश पाठक पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला तथा मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति के कवर के तौर पर लगाया शीशा भी टूटा है व मूर्ति के गहने गायब है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, ग्रामीणों ने चोरी के इस वारदात से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। 

जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए, उन्होंने एसएफएल टीम का भी मदद लिया। मौके पर पहंुची एसएफएल टीम ने मौके से चोर के फिंगर प्रिंट समेत कई अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। इधर पुलिस ने चार घंटे में ही उक्त चोर की शिनाख्त कर ली तथा घेराबंदी कर कुछ घटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुराना भोजपुर काली मंदिर से चोरी गए गहने भी मिले है, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने ब्रह्मपुर के किसी मंदिर में चोरी करने की बात भी स्वीकारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

डुमरांव के एक मंदिर में भी हुआ चोरी का प्रयास

दूसरी तरफ डुमरांव के बाइपास रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया है। हालांकि इस मंदिर से चोर कुछ सामान नहीं ले जा सके है, लेकिन चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में आक्रोश गहरा गया है। 

बता दें कि पॉवर सब स्टेशन से दक्षिण स्थित इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। जिस कारण मंदिर में चोरों द्वारा ताला तोड़ने की बात की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में आक्रोश गहरा गया है।