सपा कार्यकर्ता ने एसडीएम को धमकाया,कहा 'नशा उतर जाई'कैमरे में कैद हुई घटना
मऊ जनपद के घोसी चीनी मिल में डायरेक्टर पद के चुनाव चल रहे हैं जिसमें 9 डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। एक डायरेक्टर के पद पर सपा और भाजपा के उम्मीदवारों का रोचक मुकाबला हो गया।
केटी न्यूज़/मऊ
मऊ जनपद के घोसी चीनी मिल में डायरेक्टर पद के चुनाव चल रहे हैं जिसमें 9 डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। एक डायरेक्टर के पद पर सपा और भाजपा के उम्मीदवारों का रोचक मुकाबला हो गया। दोनों प्रत्याशियों को 9–9 वोट मिले और मुकाबला टाई हो गया। जिस पर देर रात गहमा गहमी चलती रही।
समाजवादी पार्टी ने घोसी में किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में डायरेक्टर पद पर हुए चुनाव में अनियमित का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रत्याशी व अन्य सपा नेता जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। सपा और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच पर्ची से चुनाव हुआ जिसमें कि भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह विजयी घोषित किए गए। इससे नाराज सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा शांत कराने पहुंचे घोसी के एसडीएम राजेश अग्रवाल को सपा विधायक सुधाकर सिंह ने उनका बांह पड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया। उन्हें कुछ ना बोलने की हिदायत दी। बार-बार वह मुंह पर उंगली को रखकर एसडीएम को धमकी भरे लहजे में इशारे करते रहे। यह घटना कैमरे में कैद भी हो गई।सपा विधायक द्वारा एसडीएम को गाड़ी में बिठाये जाने के बाद एक सपा कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के सामने आकर एसडीएम को बार-बार धमकता रहा और यह बोलता रहा 'नशा उतर जाई' यानी सब नशा उतर जाएगा। यह घटना भी वहां पर मौके पर मौजूद कैमरों में कैद हो गई।