बहराइच में हुए दंगे के मामले में पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

शुक्रवार की सुबह सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर आरोपियों की पेशी हुई।बहराइच के महाराजगंज में हुए दंगे के मामले में सभी पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बहराइच  में हुए दंगे के मामले में पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Crime

केटी न्यूज़/बहराइच

शुक्रवार की सुबह सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर आरोपियों की पेशी हुई।बहराइच के महाराजगंज में हुए दंगे के मामले में सभी पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में गोपाल मिश्रा हत्याकांड को लेकर बीते रविवार को खूब बवाल मचा।

गुरुवार को पांच आरोपियों को नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आज सुबह उनकी पेशी शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में होनी थी।सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम से वार्ता कर उनके आवास पर ही आरोपियों की पेशी करवाई। जिसके बाद अब्दुल हमीद, सरफराज उर्फ रिंकू और गांव के ग्राम प्रधान पति समेत पांच लोगों को शहर के पानी टंकी स्थित जजेज़ कॉलोनी में सभी की पेशी हुई। इसके बाद सभी को जिला कारागार में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि 14 दिनों की जेल हुई है। इसके बाद रिमांड पर लिया जाएगा।