यह मुद्दा सिर्फ मैंने उठाया है,बाकि किसी नेता में इसकी हिम्मत नहीं-चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर रावण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें वह कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर बात कर रहे हैं।
केटी न्यूज़/लखनऊ
चंद्रशेखर रावण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें वह कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर बात कर रहे हैं।नगीना लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर रावण अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।वीडियो में चंद्रशेखर आजाद कहते दिखाई दे रहे हैं कि जब कांवड़ यात्रा के लिए सारे रास्ते, अस्पताल बंद हो सकते हैं, तो ईद पर 20 मिंट के लिए नमाज पढ़ने से किसी को दिक्कत क्यों है..?
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने नजीबाबाद के गांव चंदनपुर में एक बैठक को संबोधित किया था। चंद्रशेखर यह कह रहे हैं कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। जो लोग 20 मिंट नमाज पढ़ने पर आपत्ति हासिल कर सकते हैं। वह किसी धर्म के साथ नहीं हो सकते। चंद्रशेखर ने कहा ये मुद्दा सिर्फ चंद्रशेखर आजाद ने उठाया है,बाकि किसी नेता में इसकी हिम्मत नहीं है।इस दौरन वह हाथ में जल लेकर मुसलमानों को भरोसा दे रहे हैं कि वह मुसलमानों के साथ हैं। वह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर दूसरे धर्म के लोग नमाज पढ़ने पर आपत्ति उठाते हैं या दूसरे धर्म का सम्मान नहीं करते तो वह किसी भी धर्म के नहीं हो सकते।कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।