प्रसव के बाद प्रसूता की मौत से परिजनों ने किया हंगामा
केटीन्यूज/बलिया
नगर के कोटवारी मोड़ के समीप संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में सामान्य प्रसव के बाद प्रसूता संजू देवी की मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि पीड़ित परिवार के लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रसूता संजू देवी पत्नी सौदागर राम ग्राम रघुनाथपुर
थाना रसड़ा निवासी को कोटवाड़ी मोड़ पर संचालित झोला छाप डाक्टर के अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया था। जहां रविवार की रात महिला ने सामान्य प्रसव से एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गए। परिजन प्रसूता को लेकर तत्काल मऊ ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे दो घंटे पूर्व मौत होने की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन शव लेकर फिर से आज अस्पताल पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। रसड़ा इंस्पेक्टर रामायण प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपित अस्पताल ओर महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है।