स्कार्पियों को बचाने के चक्कर में सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, उग्र लोगों ने लगाई पुलिस वैन में आग पुलिस ने की लाठीचार्ज

एक सर्किल इंस्पेक्टर की खाली गाड़ी लाइन में पार्किंग के लिए जा रही थी। सी दौरान दूसरी ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी मौके पर आ गई। स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में तीनों बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। तीनों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। हादसे के करीब 10 मिनट बाद ही घटनास्थल पर ये अफवाह फैला दिया गया कि तीनों में 2 लड़के की मौत हो गई है।

स्कार्पियों को बचाने के चक्कर में सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, उग्र लोगों ने लगाई पुलिस वैन में आग पुलिस ने की लाठीचार्ज

केटी न्यूज/पटना/गोपालगंज

स्कार्पियों को बचाने के चक्कर में सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को अक्कर मार दी। जिसके बाद उग्र स्थानीय लोगों ने भारी बवाल काटा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन में आग लगा दी है। इस घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े। दुघर्टना बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर चौक के पास हुई। दुघर्टना में लखपतिया मोड़ निवासी नंदू कुमार चौहान एकडेरवा गांव निवासी आयशन अली व राज हुसैन जख्मी हो गये। जिसमें दो की हालत गंभीर है। जिन्हें ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।  

घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे हैं और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। 

पूरा मामला जादोपुर चौक का है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया, सात बजे के करीब तीन लड़के एक अपाचे बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी एक सर्किल इंस्पेक्टर की खाली गाड़ी लाइन में पार्किंग के लिए जा रही थी। सी दौरान दूसरी ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी मौके पर आ गई। स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में तीनों बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। तीनों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। हादसे के करीब 10 मिनट बाद ही घटनास्थल पर ये अफवाह फैला दिया गया कि तीनों में 2 लड़के की मौत हो गई है। इस वजह से मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई। उनलोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी।एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक, हंगामे में जो भी आरोपी होंगे उन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।