जितिया व्रत के लिए तालाब में स्नान करने गयी तीन युवतियों की पानी में डूबने से मौत

मोतिहारी लखौरा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है।जितिया व्रत के नहाय खाय पर तालाब में स्नान करने गयी तीन युवतियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी।

जितिया व्रत के लिए तालाब में स्नान करने गयी तीन युवतियों की पानी में डूबने से मौत
Accident

केटी न्यूज़/मोतिहारी

मोतिहारी लखौरा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है।जितिया व्रत के नहाय खाय पर तालाब में स्नान करने गयी तीन युवतियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी।इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना लक्ष्मीपुर कटहरिया टोला के सरेह में स्थित तालाब की है।

मिली जानकारी के अनुसार लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर साव टोला की महिलाएं और कई युवतियां जिवित्पुत्रिका पर्व के नहाय खाय पर तालाब में स्नान करने के लिए निकली थी। जिनके साथ शिवपूजन राम की दो बेटियां रंजू कुमारी और मंजू कुमारी के अलावा परमा बैठा की बेटी रीमा कुमारी भी साथ थी। सभी लक्ष्मीपुर कटहरिया के सरेह में स्थित तालाब में स्नान करने चली गई। तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण जब सभी महिलाओं के साथ-साथ युवतियां तालाब में स्नान करने के लिए उतरी तब रंजू कुमारी,मंजू कुमारी और रीमा कुमारी गहरे पानी में डूबने लगी। 

इन तीनों को डूबता देख साथ गई महिलाओं ने शोर मचाना शुरु कर दिया। महिलाओं की शोर सुनते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और डूबी तीनों युवतियों की तलाश शुरू किया। जब तक तालाब में डूबी तीनों युवतियों को ग्रामीण बाहर निकालते तब तक तीनों युवतियों की मौत हो चुकी थी। 

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।तालाब में डूबी युवतियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।तीनों के शव बरामद कर लिए गए है।मृतकों में दो सगी बहने शामिल हैं।तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।नहाने के दौरान तालाब में डूबने से शिवपूजन राम की दो बेटियों के अलावा परमा बैठा की बेटी की मौत हो गयी।