पिता के बरसी पर जीजा-साला व दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए चार की डुबने से मौत, मृतकों में भोजपुर के है दो युवक
- पटना के दीघा गंगा घाट पर हुई हादसा पटना के दो युवक की भी डूबने से मौत
- एक साथ स्नान करने के दौरान चार युवक डूबे तीन का निकाला गया
केटी न्यूज/पटना/आरा
पिता की बरसी पर गंगा स्नान करने गए दो लोगों की डुबने से मौत हो गई। जिसके बाद कोहराम मच गया। दुघर्टना पटना जिले के दीघा के घाट नंबर 93 पर हुई। रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान चार युवक डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक दुल्हिन बाजार के गौरव कुमार, नौबतपुर के रविरंजन कुमार और आरा के मुन्ना कुमार के शव निकाल लिये। वहीं आरा के धीरेंद्र कुमार का अबतक पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार धीरेंद्र पोस्ट ऑफिस में काम करता है और बोरिंग रोड के पास आनंदपुरी में रहता था। धीरेंद्र के पिता की बरसी थी। इसी कारण वह पत्नी हेमा, साले गौरव, भतीजा मुन्ना और दोस्त रविरंजन के साथ गंगा स्नान करने गया था। दीघा के थानेदार राजकुमार पांडेय ने कहा कि तीन की बॉडी मिल गई है। एक की तलाश जारी है। रिश्तेदारों ने बताया कि स्नान के दौरान मुन्ना गहरे में पानी में चले गया और डूबने लगा। मुन्ना को बचाने की कोशिश में धीरेंद्र भी डूबने लगा।
फिर दोनों को बचाने में गौरव और रविरंजन भी डूबने लगे। वहीं धीरेंद्र की पत्नी हेमा स्नान कर रही थी। तभी परिजन डूबने लगे यह देखकर यह वह बचाने का प्रयास के लिए वह भी गई। हल्ला सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और बांस फेंककर हेमा को बचा लिया। तब तक चारों युवक पानी के तेज बहाव में बहते हुए डूब गए। रविवार के दिन गंगा नदी में नहाने के दौरान एक साथ ही चार घरो का चिराग बुझ गए । बताया जाता है कि पोस्टऑफिस में पदस्थापित धीरेन्द्र कुमार तीन भाई बहनों में सबसे छोटा इकलौता बेटा था । वही उसका साला गरौव कुमार , संदेश के बारा गांव का रहने वाला मुन्ना कुमार व नौबतपुर के सोहरा गांव का रहने वाला दीपक कुमार भी अपने अपने घर के एकलौता बेटा थे । बताया जाता है कि मुन्ना कुमार व दीपक कुमार एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे । मृतक धीरेन्द्र पवना थाने के खनेट गांव का था। जबकि मुन्ना कुमार संदेश के बारा गांव का था। पवना थाना के खनेठ गांव का रहने वाला धीरेन्द्र कुमार का विवाह दो वर्ष पूर्व बड़की खांडव दुलहीनगंज के रहने वाले बबलू कुमार के पुत्री हेमा प्रिये दर्शनी के साथ हुई थी ।जिसके बाद उन दोनों का एक ढेड़ वर्ष का पुत्र ध्रुव प्रिय दर्शनी है जिसे यह भी मालूम नही है कि अब उसके पिता इस दुनिया मे नही रहे । वही पत्नी हेमा प्रिये दर्शनी व माँ गिरजा देवी का रो रो कर बुरा हाल था ।