क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी खुद उतरे मैदान में, वर्षों से फरार एक डकैत व दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी खुद उतरे मैदान में, वर्षों से फरार एक डकैत व दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

- शनिवार की रात मुफस्सिल थाने के निरीक्षण के बाद एसपी ने खिलाफतपुर से फरार डकैत को किया गिरफ्तार

- गुप्त सूचना पर बक्सर से इजरी हत्याकांड के दो अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

एसपी मनीष कुमार जिले में अपराध नियंत्रण के लिए काफी सख्त हो गए है। शनिवार की शाम मुफस्सिल थाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित फाईलों को खंगालने के साथ ही गंभीर अपराधों में फरार चल रहे अपराधियों की सूची थानाध्यक्ष राहुल कुमार से तलब की। फरार अपराधियों की फेहरिस्त में डकैती व हत्या जैसे गंभीर अपराधों केा अंजाम देने वालों का नाम देख एसपी भड़क उठे तथा थाना का निरीक्षण पूरा करने के बाद रात में ही पुलिस बल को लेकर खुद खिलाफतपुर गांव पहुंचे। यहा एसपी ने डकैती मामलें में वर्षों से फरार चल रहे द्वारका मुसहर के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। द्वारका मुसहर कुख्यात डकैत है तथा उस पर कई संगीन मामले दर्ज है। एसी यही नहीं रूके बल्कि इसके बाद पिछले महीने इजरी गांव में जमीन विवाद में हुए एक हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की पड़ताल करवाई।

पता चला कि इस मामले में फरार चल रहे रामाकांत पाठक व हैप्पी पाठक बक्सर में छिपे बैठे है। जिसके बाद वे बक्सर पहुंच दोनों को गिरफ्तार किए। रविवार को तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। एसपी के इस तेवर से खुद पुलिसकर्मी भी सहम उठे है, वही अपराधियों व तस्करों में भय व्याप्त है।

जबकि आम आवाम पुलिस के इस चुस्ती से खुश नजर आ रहा है। लोगों का यह कहना था कि यदि पुलिस इसी तरह से सख्त रवैया अपनाए तो अपराधी जेल की सलाखों में होंगे। जबकि एसी ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने फरार अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दिया। इसके बाद देर रात वे वहा से लौट आए।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को दिए कई आवश्यक निर्देश

देर रात तक चले मुफस्सिल थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडो के शीघ्र निष्पादन, शराब तस्करी पर लगाम लगाने, वाहन गश्त तथा बाइक चेकिंग अभियान को नियमित करने, शराब तस्करी पर लगाम लगाने जैसे निर्देश दिए। वही उन्होंने पुलिस पब्लिक फ्रैडली को मजबूत बनाने का निर्देश दिया और कहा कि जबतक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तबतक अपराधी व तस्करों पर नकेल नहीं कसा जा सकता है। 

रात में अभियान चला रहे है एसपी

बक्सर का एसपी बनने के बाद से ही मनीष कुमार सुर्खियों में है। उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वे रात के अंधेरें में थानों में पहुंच थानों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान वे थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों तथा ड्यूटि रोस्टर की पड़ताल भी कर रहे है। रात्रि गश्त अभियान चला वे खुद पुलिस को रात में सड़क पर उतर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा अपराधियों व तस्करों पर नकेल कसने की सीख दे रहे है। उनके प्रयास से अब पुलिस का रात्रि गश्त अभियान तेज हो गया है। हाल के दिनों में वे आधा दर्जन थानों का रात में औचक निरीक्षण कर चुके है। उनके इस तेवर से जिलेवासियों को पूर्व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की याद भी आ रही है। वे भी पूरी रात निरीक्षण व छापेमारी अभियान चलाते थे।