दस लाख रूपए की शराब के साथ अहमदाबाद-पटना क्लोन एक्सप्रेस से 19 तस्कर गिरफ्तार
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर रेल आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त अभयिान में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने करीब दस लाख रुपये की शराब के साथ 19 तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि इस अभियान में कुल 1214 लीटर शराब भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी तस्करों से पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बक्सर आरपीएफ और दिलदारनगर अहमदाबाद पटना क्लोन एक्सप्रेस में संयुक्त रूप से दिलदारनगर से जांच अभियान चलाना शुरू किया।
जैसे ही ट्रेन बिहार के बॉर्डर पर आई तो एक बोगी में कुछ लोगों पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। इसी पर जवानों को शक हुआ। जवानों ने बोगी में जांच तेज किया तो विभिन्न बोगियों से शराब मिलना शुरू हुआ। इसके बाद जवानों ने करवाई और तेज की तो पहले एक तस्कर को पकड़ा गया। उसके निशानदेही पर विभिन्न बोगियों में छापेमारी कर 29 तस्करों को पकड़ा गया। साथ ही 1214 लीटर शराब भी जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने सभी तस्करों को बक्सर स्टेशन पर उतारा और पूछताछ शुरू की गई। जहां सभी ने बताया कि वह शराब लेकर अपने इलाके में बेचने का काम करते हैं। ट्रेन के माध्यम से वह पहले भी शराब की खेत ले जा चुके हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।