एसपी शुभम आर्य की गुप्त सूचना पर टली बड़ी आपराधिक घटना, एक राइफल और आठ गोलियों के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही टाल दिया। जिसमें मंगलवार की रात एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर हुई एक छापेमारी में पुलिस ने सिकरौल थाना क्षेत्र से एक राइफल और आठ गोलियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- सिकरौल थाना के नियाजीपुर डेरा गांव में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही पुलिस, जांच जारी
केटी न्यूज/बक्सर
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही टाल दिया। जिसमें मंगलवार की रात एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर हुई एक छापेमारी में पुलिस ने सिकरौल थाना क्षेत्र से एक राइफल और आठ गोलियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सिकरौल थाना क्षेत्र के नियाजीपुर डेरा गांव में कुछ लोग हथियार के साथ बैठक कर अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद सिकरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठिक कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सूचना के आधार पर टीम ने बताए स्थान पर छापेमारी की। जहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक राइफल और आठ गोलियां बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। जानकारी पूरी होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा किया जाएगा।