अपराधी की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद

अपराधी की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद

- प्रेस वार्ता में एसपी ने दी जानकारी, गुप्त सूचना पर सोनवर्षा ओपी पुलिस को सोनवर्षा पिपराढ़ जाने वाली सड़क पर मिली सफलता

केटी न्यूज/बक्सर

अपराधियों के खिलाफ बक्सर पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम अब रंग लाने लगी है। पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ टॉप टेन में शामिल अपराधी पकड़े जा रहे है बल्कि अपराध की योजना बनाते नवोदित अपराधियों को भी पुलिस समय रहते पकड़ अपराधिक घटनाओं में पर लगाम लगा रही है।

इसी कड़ी में सोनवर्षा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थानाक्षेत्र के सोनवर्षा पिपराढ़ पथ से अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को देशी कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोनवर्षा पिपराढ़ पथ में दो अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। उनके पास अवैध असलहे भी है। इस सूचना पर डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी करवाई गई। इस दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके पास से कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पिपराढ़ के शिवजी राम के पुत्र सचिन कुमार व किशुन राम के पुत्र नीतीश कुमार शामिल है। एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी से समय रहते एक बड़ी अपराधिक घटना को रोक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में डुमरांव डीएसपी के अलावे सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी समेत सोनवर्षा ओपी व डीआईयू की टीम शामिल थी।