चौसा उत्पाद चेकपोस्ट पर लग्जरी कार से लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

चौसा उत्पाद चेकपोस्ट पर लग्जरी कार से लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

केटी न्यूूज/चौसा  

शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। अभी दो दिन पहले वीर कुंवर सिंह सेतु पर दो ट्रकों से कंटेनर व ट्रक से लगभग 22 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। तो दूसरी ओर कर्मनाशा पुल स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर जांच के दौरान लग्जरी कार से छिपा कर लायी जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जिससे पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार चौसा उत्पाद चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम प्रतिदिन की तरह जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान यूपी से बिहार के सीमा में प्रवेश कर रही एक लग्जरी वाहन आ रही थी जिसे पुलिस ने रोका और उसकी जांच की गई। जांच के क्रम में कार की पिछली सीट के अंदर छिपा कर रखी हुई शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया।

जिसकी गिनती की जा रही है। वही, पकड़े गए कार चालक ने बताया वह छपरा निवासी गजेंद्र प्रसाद राय के पुत्र राजकुमार है, उसने बताया कि वह यूपी के गाजीपुर जिले से शराब की खेप लेकर चला था, जिसे पटना पहुंचाना था लेकिन चौसा कर्मनाशा पुल स्थित चेकपोस्ट पर  उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी की शराब के साथ पकड़ लिया। इस सम्बंध में उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने

बताया कि लग्जरी कार से लायी जा रही तस्करी की शराब कर्मनाशा चेकपोस्ट पर पकड़ी गई है। जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपये होगी, हालांकि गिनती की जा रही है। वही कार के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।