दुस्साहस, शराब के नशे में ड्यूटी करने पहुंच गया होमगार्ड जवान, गिरफ्तार
शराबबंदी वाले बिहार में शराब से जुड़े रोज नए किस्से देखने को मिल रहे हैं। बिहार में इस कानून के लागू होने के बाद से लगातार वर्दी की छवि भी दागदार हो रही है। शराब की हेर फेर से लेकर तस्करों से साट गांठ आदि आरोपों के बाद अब जिले में पद स्थापित एक होमगार्ड जवान ने बुधवार को सारी हदे पार कर दी। वह शराब के नशे में ड्यूटी करने पहुंच गया।
केटी न्यूज/ चौसा
शराबबंदी वाले बिहार में शराब से जुड़े रोज नए किस्से देखने को मिल रहे हैं। बिहार में इस कानून के लागू होने के बाद से लगातार वर्दी की छवि भी दागदार हो रही है। शराब की हेर फेर से लेकर तस्करों से साट गांठ आदि आरोपों के बाद अब जिले में पद स्थापित एक होमगार्ड जवान ने बुधवार को सारी हदे पार कर दी। वह शराब के नशे में ड्यूटी करने पहुंच गया। उसकी हरकतों को देख देवल पुल पर ड्यूटी कर रहे उत्पाद निरीक्षक दिलीप सिंह को संदेह हुआ तथा उन्होंने ब्रेथ एनलाइजर से उसकी खुद जांच की, इस दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई तथा उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार करवा लिया।
गिरफ्तार होमगार्ड जवान की पहचान चितरंजन उपाध्याय के रूप में हुई है। वह हाल फिलहाल तक डुमरांव में पदस्थापित था। कुछ दिन पूर्व ही उसका तबादला यूपी की सीमा से लगे देवल चेक पोस्ट पर हुआ था। बुधवार को वह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही शराब का सेवन कर लिया।
बता दे कि देवल चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है तथा इस चेक पोस्ट पर यूपी से शराब पीकर या शराब की खेप लेकर आने वालों की विशेष निगरानी की जाती है, लेकिन यहां ड्यूटी करने वाला जवान ही जब खुद शराब पीकर जाएगा तो शराब बंदी कानून का जीरो टॉलरेंस की नीति धरातल पर कैसे उतरेगी, यह बड़ा सवाल बन गया है।