छठ पूजा पर नोनहर गांव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, विधायक विजय मंडल ने किया उद्घाटन

सासाराम। छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार रात को प्रखंड के नोनहर गांव में छात्र युवा संगठन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छठ पूजा पर नोनहर गांव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, विधायक विजय मंडल ने किया उद्घाटन

केटी न्यूज़/ सासाराम 

सासाराम। छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार रात को प्रखंड के नोनहर गांव में छात्र युवा संगठन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनारा विधायक विजय मंडल ने फीता काटकर किया, और संचालन अजीत कुमार ने किया। 

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खां उर्फ राजू, जिला पार्षद मनोज सिंह, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, पूर्व मुखिया हिरालाल सिंह, राम वचन सिंह सहित कई लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की शुरुआत बिरहा सम्राट बल्लू मस्ताना ने छठ मईया की वंदना से की। इसके बाद गायक धनंजय शर्मा और गायिका शिवानी सिंह ने नए और पुराने गीत प्रस्तुत किए। वादक कलाकार पप्पू शर्मा, लवजी, कामेंद्र ने अपनी कला से कार्यक्रम को और भी शानदार बना दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र युवा संगठन के सदस्य अरूण सिंह, डब्लू सिंह, मुन्ना गुप्ता, धर्मवीर शर्मा, फिरोज खां, निरंजन गुप्ता, धिरंजन गुप्ता, रंजन पटेल, आशीष कुमार, संजय कुमार, राजू कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।