छठ पूजा के दौरान हादसे: महिला समेत 9 की डूबने और अन्य दुर्घटनाओं से मौत
गाजीपुर। गाजीपुर में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग हादसों में महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकतर मौतें गंगा नदी और पोखरों में डूबने से हुईं
केटी न्यूज़/ गाजीपुर
गाजीपुर। गाजीपुर में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग हादसों में महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकतर मौतें गंगा नदी और पोखरों में डूबने से हुईं, जिससे मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है।
पहला हादसा सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गंगा तट पर हुआ, जहां स्नान के दौरान अमित यादव (25) डूब गए। तीन घंटे की खोजबीन के बाद उनका शव मिला। मरदह थाना क्षेत्र के कोदई गांव में अच्छेलाल चौहान पोखरे में स्नान करते वक्त डूब गए और अस्पताल में मृत घोषित हुए।
मुहम्मदाबाद के चकतरफिया गांव में बिंदा देवी की पूजा के बाद घर लौटते समय गिरने से मौत हो गई। वहीं नंदगंज के बड़हरा गांव में पूजा के दौरान शुभम यादव (26) करंट लगने से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
एनएच-31 पर सजना पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में रसूलपुर के सूरज कुमार (18) की मौत हो गई। सूरज छठ पूजा देखकर लौट रहे थे। नोनहर के जल्लापुर गंगाघाट पर विवेक कुशवाहा (17) की नहाते वक्त नदी में डूबने से मौत हो गई।
भुड़कुड़ा में हुसनपुर गांव में सूर्योदय के अर्ध्य के समय संतोष बनवासी (25) पोखर में डूब गए। रेवतीपुर के गोविंदपुर गंगा तट पर स्नान करते वक्त अरूण चौधरी (14) और सर्वजीत चौधरी (17) भी डूब गए।