असलहे दिखा कर बदमाशों ने दो लाख 28 हजार लूटा, दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में दहशत
दिनदहाड़े बाइक पर सवार बदमाशों ने असलहा लहराने के बाद तमंचे की मुठिया से बैंकमित्र के सहायक को घायल कर दिया।
केटी न्यूज़/गाजीपुर
शुक्रवार को खानपुर थाना क्षेत्र के सौना मोड़ पर दिनदहाड़े बाइक पर सवार बदमाशों ने असलहा लहराने के बाद तमंचे की मुठिया से बैंकमित्र के सहायक को घायल कर दिया।वह बैंकमित्र के सहायक के पास से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। चिल्लाने पर एकत्र हुए लोगों ने एक बदमाश को तो गिरफ्तार कर लिया,लेकिन दूसरा बैग लूटकर फरार होने में कामयाब हो गया।
खानपुर थाना क्षेत्र के सौना निवासी धनंजय यादव जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। वह यूनियन बैंक से संबद्ध बैंक मित्र भी हैं। घटना के समय उनके चचेरे भाई कमलेश यादव पुत्र स्व. लालता यादव सुबह 8 बजे दुकान खोलकर बैठे थे।तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार 2 बदमाशों दुकान में घुसकर पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगे। कमलेश ने इसका तगड़ा विरोध किया। बदमाश हाथापाई पर उतर आए। कमलेश को भारी पड़ता देख बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे की मुठिया से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। लेकिन खून से लथपथ कमलेश ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे अंत तक नहीं छोड़ा।
कमलेश के चिल्लाने पर लोग उसकी सहायता के लिए दौड़े। मौका देखकर एक बदमाश रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को भीड़ ने दबोच लिया।घटना की सूचना के बाद खानपुर एसओ प्रवीण यादव, भुजहुआ चौकी इंचार्ज महेंद्र तिवारी व मौधा चौकी इंचार्ज वासुदेव प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पकड़े गए बदमाश सोनू पुत्र हीरालाल यादव को हिरासत में ले लिया। दिनदहाड़े हुई घटना से सौना सहित आसपास के बाजारों में दहशत फ़ैल गई।सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।