देश में शांति और सद्भाव के लिए कांग्रेस की विचारधारा आवश्यक - डॉ. जनक कुशवाहा
गाजीपुर। रविवार को मुहम्मदाबाद ब्लॉक के बाराचवर में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष गयासुद्दीन के नेतृत्व में ग्रामसभा असावार, कमसडी़, बाकी खुर्द, मौरा, मटवा, मोहम्मदपुर और भूपतिपुर में भ्रमण कर ग्रामसभा और न्याय पंचायत अध्यक्षों का चुनाव किया गया।
केटी न्यूज़/ गाजीपुर
गाजीपुर। रविवार को मुहम्मदाबाद ब्लॉक के बाराचवर में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष गयासुद्दीन के नेतृत्व में ग्रामसभा असावार, कमसडी़, बाकी खुर्द, मौरा, मटवा, मोहम्मदपुर और भूपतिपुर में भ्रमण कर ग्रामसभा और न्याय पंचायत अध्यक्षों का चुनाव किया गया।
चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस गांव की समस्याओं के लिए ग्रामवासियों की लड़ाई लड़ने को तैयार है। कांग्रेस के पूर्व सचिव और मुहम्मदाबाद के पूर्व प्रत्याशी डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में नफरत फैल रही है, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस की विचारधारा जरूरी है। कांग्रेस जितनी मजबूत होगी, देश का विकास उतना ही संभव होगा।
जहूराबाद विधानसभा के महासचिव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कहा कि गांव की सड़कों की हालत खराब है और सरकार विकास की बजाय विनाश के काम कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता इन मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। प्रभारी सचिव मोहन चौहान ने कहा कि कांग्रेस का संगठन गांव-गांव तक पहुंचाने का काम चल रहा है और जल्द ही कांग्रेस का मजबूत संगठन तैयार होगा। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें गयासुद्दीन अंसारी, झुंन्ना शर्मा, रामनिवास कुशवाहा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।