नेशनल हाई-वे पर दो युवक व एक युवती ने सब्जी विक्रेता की लाठी डंडे से पीट-पीट कर की हत्या

केटी न्यूज/गाजीपुर।
नंदगंज थाने के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रेवसां मोड़ के पास बीती रात अज्ञात हमलावरों ने लाठी- डंडे से पीटकर एक युवा किसान एवं सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। हमलावरों में दो युवकों के साथ एक युवती भी शामिल थी ।
रेवसां गांव निवासी रामबिलास कनौजिया (30) सब्जी बेचने नंदगंज मंडी जा रहा था। इसी बीच हाई-वे पर रेवसां मोड़ के पास पहले से घात लगाए हमलावरों ने उसके आते ही लाठी-डंडे से प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर भाग निकले। बता दें कि हमलावार में दो युवकों के साथ एक लड़की भी थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने घायल युवक को मेडिकल कालेज अंतर्गत अस्पताल में भेजवाया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र व सैदपुर सीओ शेखर सेंगर व फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई।
सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था मृतक
मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। पत्नी सरिता देवी व माता फुलझारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया मृतक के पिता हीरा कनौजिया ने तीन अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी है।
मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। आरोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे।