महा दीपोत्सव पर जगमग हुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम
- क्रीड़ाधिकारी ने वैदिक मंत्रोच्चार संग किया दीपोत्सव का उद्घाटन
केटीन्यूज/बलिया
दीपावली की पूर्व संध्या पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम दीपों व मोबत्ती से जगमगा उठा। पूरे स्टेडियम में चारों तरफ एक साथ जलाए गए दीप व मोमबत्ती काफी आकर्षक रूप में दिखे। खिलाडिय़ों ने अपने-अपने पसंदीदा खेल से संबंधित झांकी और रंगोली बनाकर उस पर दीप जलाए। महा दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन कर किया।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने पूजन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और इसके महत्व को बताया। इसके बाद पूरे स्टेडियम में घूमकर रंगोली और सजावट को देखा। वॉलीबॉल कोर्ट में बनी झांकी को सभी ने सराहा और वहां गणेश पूजन भी किया। इस मौके पर उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, नीरज राय, अरविंद सिंह
पंकज द्विवेदी, प्रदीप यादव, मारूति नंदन राय, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद ईजराइल, धर्मेंद्र पांडेय, धनन्जय सिंह, अवनीश पांडे, राजेश सिंह आदि कर्मचारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।