जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी बैंकर्स ने भाग लिया। बैठक में बैंकों के सकल साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) पर चर्चा की गई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

केटी न्यूज़/छपरा

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी बैंकर्स ने भाग लिया। बैठक में बैंकों के सकल साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) पर चर्चा की गई। जून त्रैमास में जिले के सभी बैंकों का समेकित सीडी रेशियो 44.63 प्रतिशत रहा, जो मार्च त्रैमास से कम है। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ बैंकों, विशेषकर पीएनबी, ने साख सृजन में खराब प्रदर्शन किया। जून त्रैमास में पीएनबी का सीडी रेशियो केवल 24 प्रतिशत था, जबकि एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य का मात्र 1.95 प्रतिशत ही हासिल किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और सभी बैंकों को 50 प्रतिशत के सीडी रेशियो का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे पीएमईजीपी और पीएम एफ एम ई के तहत प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति और ऋण वितरण में उदारता बरतने की अपील की गई। पीएमईजीपी के तहत 496 के लक्ष्य के मुकाबले 576 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं, और सभी बैंकों को दिसम्बर तक लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया गया। पीएम एफ एम ई के तहत 340 के लक्ष्य के मुकाबले तीन गुना आवेदन सृजित करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में टैग किए गए उद्योग विस्तार पदाधिकारियों को संबद्ध बैंकों में जाकर आवेदनों की स्वीकृति और वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वरीय उपसमाहर्त्ता बैंकिंग को भी विभिन्न बैंकों में जाकर आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए कहा गया। इस बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता बैंकिंग, जिला अग्रणी प्रबंधक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।