एमडीजे विद्यालय में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल में सोमवार से पांच दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर डॉ नंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।

एमडीजे विद्यालय में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल में सोमवार से पांच दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर डॉ नंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के खेल मैदान पर सभी हाउस की टीम कमांडरों ने हाथों में विद्यालय का ध्वज लेकर आगे-आगे चलकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के जयघोष के साथ खेलों का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 42 प्रकार के खेल आयोजित करने का विद्यालय ने लक्ष्य रखा हैं। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, 100 मी रेस, 200 मी रेस, 500 मी रेस, सुई धागा रेस, स्पून रेस, मैथ रेस, स्लो साइकिल रेस, लम्बी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, कैरमबोर्ड, शतरंज के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन, डिबेट्स, स्पीच कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन, एकल संगीत, युगल संगीत, एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राएं भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

दौड़-प्रतियोगिता में सचीन रहा अव्वलः

प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को दौड़-प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें सचीन कुमार कक्षा 7-ए के सचिन कुमार अव्वल रहे। प्रेम राज कक्षा 8-बी द्वितीय स्थान तथा मुन्ना शर्मा कक्षा 6-बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा 1151 रुपए का नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1051 रुपए का नगद पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 951 रुपए की नगद राशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम कार्यक्रम में खेल शिक्षक की भूमिका विद्यालय के खेल शिक्षक दीपक कुमार एवं संतोष कुमार, समन्वयक की भूमिका साइंस टीचर मुकेश कुमार, गीत संगीत एवं नृत्य के लिए संगीत शिक्षक आजाद कुमार भारती, ड्राइंग कंपटीशन के लिए कला शिक्षक धीरेंद्र नाथ तिवारी ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत अन्य सभी गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे।