रबी फसल के बीज का वितरण शुरू, प्रखंड के ई किसान भवन पहुंचे किसान

खरीफ फसल धान की कटाई खेतों में शुरू हो चुकी है। धान की कटाई के बाद किसान रबी फसल के बुआई करेंगे। जिन क्षेत्रों में धान की खेती नहीं हुई है वहां के किसान खेतों की जुताई कर तैयारी में जुट गए हैं।

रबी फसल के बीज का वितरण शुरू, प्रखंड के ई किसान भवन पहुंचे किसान

केटी न्यूज/डुमरांव 

खरीफ फसल धान की कटाई खेतों में शुरू हो चुकी है। धान की कटाई के बाद किसान रबी फसल के बुआई करेंगे। जिन क्षेत्रों में धान की खेती नहीं हुई है वहां के किसान खेतों की जुताई कर तैयारी में जुट गए हैं। इधर कृषि विभाग ने राजकीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को रबी फसल का बीज देने की तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि बीज केवल मसूर का ही आया हुआ है। सोमवार को शिविर में बीज लेने पहुंचे किसानों को जब केवल मसूर का बीज मिल रहा था, तो सभी हैरान हो गए। इललोगों ने अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे तब उन्हें बताया गया की विभाग से केवल मसूर का बीज ही उलब्ध कराया गया है। किसानों का कहना था कि हमलोग कितने बेसब्री के साथ बीज का इंतजार कर रहे थे, अया भी तो केवल मसूर का। शिविर में बीज वितरण के संबंध में जब अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर सुमन से बात की गई तो उन्होंने बताया की जल्द ही अन्य फसलों का बीज भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रत्येक किसान को 8 केजी मसूर का बीज दिया जा रहा है। बीज की कीमत बाजार से 80 प्रतिशत कम ली जा रही है, जो प्रतिकिलो 30 रूपया पड़ रहा है। लिहाजा किसानों से 8 केजी बीज की कीमत 240 रूपया लिया जा रहा है। किसानों में कुल 176 क्वींटल मसूर के बीज को वितरित किया जाएगा। मालूम हो कि रबी फसल के बीज में गेहूं, चना और सरसो का बीज भी किसानों में वितरित करना है, लेकिन विभाग से नहीं मिल पाया है। बीज में दस साल कम वाले प्रभेद का वितरण किया जा रहा है।