ओवरलोड से बार-बार ट्रांसफार्मर जलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बड़े ट्रांसफार्मर की मांग
मऊ। फतहपुर मंडाव के लौवासाथ ग्राम पंचायत समेत कई गांवों में ओवरलोड के कारण पिछले तीन दिनों से 16 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। फतहपुर मंडाव के लौवासाथ ग्राम पंचायत समेत कई गांवों में ओवरलोड के कारण पिछले तीन दिनों से 16 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। उपभोक्ताओं का कहना है कि ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है। उन्होंने बिजली विभाग से 16 केवीए के बजाय 25 या 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।
प्रदर्शन में देवानंद यादव, जग्गू यादव, नितेश, लालू यादव, पारस यादव, प्रभुनाथ यादव, मुन्ना यादव, लाला यादव और रविकांत यादव सहित कई उपभोक्ता शामिल थे।
वहीं, परसिया जयराम गिरि और मैनपरवा गांव में भी एक हफ्ते से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इस संबंध में जेई अजीत श्रीवास्तव (उपकेंद्र मोलनापुर) ने कहा कि परसिया और मैनपरवा में ट्रांसफार्मर लग चुका है और लौवासाथ में भी रविवार को जांच हुई है। 16 केवीए के स्थान पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उपभोक्ताओं की लिस्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।