143 किग्रा गांजा के साथ बक्सर के चालक समेत दो गिरफ्तार

143 किग्रा गांजा के साथ बक्सर के चालक समेत दो गिरफ्तार

143 किग्रा गांजा के साथ बक्सर के चालक समेत दो गिरफ्तार

- बरामद किए गए गांजे की कीमत दो करोड़ से भी अधिक

- पूछताछ कर तस्करी में शामिल लोगों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/अरवल 

जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 143 किग्रा गांजा के साथ तीन लोग पकड़े गए। जिसमें बक्सर के युवक के साथ चालक और एक नाबालिग खलासी भी पकड़ा गया। मामले की जानकारी एसपी मो. कासिम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी। एसपी ने बताया कि  पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 139 पर पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ एक टीम को घेराबंदी के लिए भेजा गया। टीम ने पहाड़पुर मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के क्रम

में जैसा बताया गया था वैसा ही एक सफेद रंग का पिकअप वैन औरंगाबाद की ओर से आता दिखाई पड़ा। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने जांच के लिए रोका। जवानों ने पिकअप वैन की तलाशी ली। जिसमें 50 पैकेट गांजा बरामद किया गया। जवानों ने तत्काल पिकअप पर सवार तीनों लोगों को हिरासत में लिया और गांजा लदे वाहन को थाने लेकर आए। जहां उनसे पूछताछ की गई। 

एसपी ने बताया कि 50 पैकेट में बरामद किए गए गांजा की मापी ली गई तो कुल 143 किग्रा गांजा की पुष्टि की गई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ से भी अधिक है। वहीं, पूछताछ में मालूम चला कि पकड़े गए लोगों में पिकअप चालक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत कांट निवासी विजय कुमार का बेटा जगजीत कुमार है। वहीं, उसका खलासी 16 वर्षीय किशोर है। दोनों डाल्टेनगंज से गंजा लेकर आ रहे थे। जिसे अरवल में पहुंचाना था। हालांकि, पुलिस दोनों के पास से बरादम एंड्रायड फोन के माध्यम से तस्करी में शामिल लोगों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मामले में एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस जल्द ही गांजे के खेप मंगाने वाले सरगना को गिरफ्तार करेगी। इस मौके पर डीएसपी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष संजीत सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।