रसोइयों को 6 माह से नहीं मिला मानदेय, भुखमरी के कगार पर
मऊ | शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का गर्म और पका हुआ भोजन देने के लिए रसोइयों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें हर महीने 2000 रुपये मानदेय दिया जाता है। लेकिन, यह दुखद है कि विभागीय देरी के कारण यह मानदेय समय पर नहीं मिल पाता।
केटी न्यूज/ मऊ
मऊ | शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का गर्म और पका हुआ भोजन देने के लिए रसोइयों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें हर महीने 2000 रुपये मानदेय दिया जाता है। लेकिन, यह दुखद है कि विभागीय देरी के कारण यह मानदेय समय पर नहीं मिल पाता। इस वजह से रसोइयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब तक उन्हें मार्च महीने का ही मानदेय मिला है। रसोइयों का कहना है कि अप्रैल से अब तक का मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें अपने परिवार का गुज़ारा करने के लिए लगातार कर्ज़ लेना पड़ रहा है। महंगाई के इस दौर में सिर्फ 2000 रुपये के वेतन में महीने भर बच्चों के लिए खाना बनाने वाली इन रसोइयों के घरों के चूल्हे अब पैसों की कमी के कारण बुझने की कगार पर हैं।