सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीक सीखेंगे बक्सर के किसान
जिले के किसानों को सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराने के उद्देश्य से बुधवार को आत्मा बक्सर द्वारा बीस किसानों का जत्था वाराणसी रवाना किया गया। संयुक्त कृषि भवन परिसर से जिले के कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा, धर्मेंद्र कुमार और उप-परियोजना निदेशक आत्मा रणधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किसानों को रवाना किया।

-- आत्मा, बक्सर द्वारा बीस किसानों का जत्था प्रशिक्षण हेतु वाराणसी रवाना
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के किसानों को सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराने के उद्देश्य से बुधवार को आत्मा बक्सर द्वारा बीस किसानों का जत्था वाराणसी रवाना किया गया। संयुक्त कृषि भवन परिसर से जिले के कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा, धर्मेंद्र कुमार और उप-परियोजना निदेशक आत्मा रणधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किसानों को रवाना किया।
इस दौरान कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान भेजा जा रहा है। वहां किसानों को सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही पॉली हाउस में सब्जियों के उत्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से सब्जी उत्पादन करें और अपने आस-पास के किसानों को भी इसके लिए जागरूक करें। तभी इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सफल होगा। किसानों की सुविधा के लिए दो टीम लीडर नियुक्त किए गए हैं, जिनमें जितेंद्र सिंह मौर्य और योगेश कुमार मिश्रा शामिल हैं। इनके नेतृत्व में किसान वाराणसी जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को भरोसा दिलाया गया कि इस सीख से वे न सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे बल्कि जिले के अन्य किसानों को भी प्रेरित करेंगे। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय, अरविंद प्रकाश, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रगतिशील किसान चंदन कुमार सिंह, मदन गोप और महेंद्र तिवारी सहित कई किसान उपस्थित रहे।
इस तरह आत्मा, बक्सर की यह पहल जिले के किसानों को आधुनिक खेती की राह दिखाने और सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।