28 तक केवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान पोर्टल से हट जाएंगे

किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये केवाईसी कराना आवश्यक हो गया है। इस संबंध में किसान सलाहकारों के द्वारा किसानों को केवाईसी कराने के लिये उत्प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को ई-किसान भवन में किसान सलाहकार द्वारा 28 मार्च 2025 तक केवाईसी कराने का समय निर्धारित किया गया है,

28 तक केवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान पोर्टल से हट जाएंगे

491 किसानों ने नहीं कराया है केवाईसी, ई-किसान भवन में किसान सलाहकारों दे रहे थे जानाकरी

केटी न्यूज/डुमरांव 

किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये केवाईसी कराना आवश्यक हो गया है। इस संबंध में किसान सलाहकारों के द्वारा किसानों को केवाईसी कराने के लिये उत्प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को ई-किसान भवन में किसान सलाहकार द्वारा 28 मार्च 2025 तक केवाईसी कराने का समय निर्धारित किया गया है,

सभी को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय के अधीन लगभग 8 हजार केवाईसी लाभार्थी किसान हैं। उन्हें केवाईसी कराना अति आवश्यक है, नहीं कराने वाले पीएम किसान पोर्टल से हट जाएंगे, हटने के बाद लाभ पाने से वंचित हो जाएंगे।

विदित हो कि जो केवाईसी लाभार्थी किसान हैं, केवाईसी कराना जरूरी है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 491 किसानों द्वारा केवाईसी पर अपना नाम लोड नहीं कराया गया है। अभी तीन दिनों का शेष समय बचा हुआ है, लिहाजा अपना केवाईसी करा लें।