कृषि योजनाओं में लापरवाही नहीं चलेगी, डीएम का सख्त रुख

जिले में किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और गतिविधियों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की मंशा किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से लाभ पहुंचाने की है, इसमें बाधा बनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

कृषि योजनाओं में लापरवाही नहीं चलेगी, डीएम का सख्त रुख

-- फार्मर रजिस्ट्री से लेकर उर्वरक दुकानों तक कसी नकेल, किसानों की आय बढ़ाने को बनेगी एकीकृत कार्ययोजना

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और गतिविधियों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की मंशा किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से लाभ पहुंचाने की है, इसमें बाधा बनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

-- फार्मर रजिस्ट्री पर फोकस, रोज लगेंगे शिविर

बैठक में फार्मर रजिस्ट्री कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पदाधिकारी ने इसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिदिन शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले राजस्व कर्मियों की सूची प्रतिदिन तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने दो टूक कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

-- किसानों की आय बढ़ाने को बनेगी एकीकृत कार्ययोजना

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं को जोड़ते हुए किसानों की आय वृद्धि के लिए एकीकृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय से काम करें, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों तक पहुंचे। सभी विभागों को अगली बैठक में अपनी-अपनी कार्ययोजना के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

-- उर्वरक दुकानों की होगी सघन जांच

बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता और कालाबाजारी की आशंका को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जिले की सभी उर्वरक दुकानों की जांच कराने का निर्देश दिया। डीएम ने साफ कहा कि जांच के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता, अधिक मूल्य वसूली या अवैध भंडारण पाया गया तो संबंधित दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

-- किसान हित सर्वाेपरि

बैठक के अंत में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें। उन्होंने कहा कि कृषि ही जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसानों के हितों की रक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बैठक में संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।