तेज रफ्तार टेलर ने छीनी युवक की जिंदगी, सड़क पर मौत का तांडव
चौसा–कोचस मुख्य मार्ग एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का गवाह बना, जहां एक बेलगाम टेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत थर्मल पावर प्लांट गेट के समीप बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि टेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
--चौसा–कोचस मार्ग पर थर्मल प्लांट गेट के पास दर्दनाक हादसा, चालक फरार
केटी न्यूज/चौसा
चौसा–कोचस मुख्य मार्ग एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का गवाह बना, जहां एक बेलगाम टेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत थर्मल पावर प्लांट गेट के समीप बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि टेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के उत्तमपुर गांव निवासी विश्वकर्मा पासवान के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि विश्वकर्मा भलुआ में फुटपाथ पर कपड़े की छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बुधवार को वह किसी परिचित के साथ बक्सर गया था और शाम को बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह थर्मल प्लांट गेट के पास पहुंचा, राजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया पूरी की और परिजनों को सूचना दी।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिवार के अनुसार विश्वकर्मा ही घर का मुख्य सहारा था, उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि टेलर की टक्कर से युवक की मौत हुई है। फरार चालक और वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत को उजागर करता है।

