कोचिंग सेंटर में छात्रा से मारपीट का आरोप, भड़का आक्रोश

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर शुक्रवार दोपहर उस समय विवाद और तनाव का केंद्र बन गया, जब एक छात्रा ने कोचिंग संचालक पर थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाया। मामूली नोकझोंक से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थाना की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

कोचिंग सेंटर में छात्रा से मारपीट का आरोप, भड़का आक्रोश

-- कई थाना की पुलिस तैनात, बड़ा बवाल टला

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर शुक्रवार दोपहर उस समय विवाद और तनाव का केंद्र बन गया, जब एक छात्रा ने कोचिंग संचालक पर थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाया। मामूली नोकझोंक से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थाना की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र और छात्रा के बीच किसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज हुई।छात्रा का आरोप है कि संबंधित छात्र ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इस पर छात्रा ने कोचिंग संचालक से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि संचालक ने आरोपी छात्र को समझाने के बजाय छात्रा को ही थप्पड़ मार दिया। इस घटना से छात्रा आहत हो गई और उसने तत्काल अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी।छात्रा के अभिभावकों के कोचिंग सेंटर पहुंचते ही माहौल गरमा गया। देखते ही देखते अन्य लोग भी जुटने लगे और कोचिंग परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए चक्की, नया भोजपुर और ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को भी बुला लिया गया।

पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल टल गया और स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।घटना को लेकर क्षेत्र में यह सवाल उठने लगे हैं कि यदि छात्रा के आरोप सही हैं तो कोचिंग सेंटर जैसे शैक्षणिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार कितना उचित है। छात्रा और उसके परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं कोचिंग प्रबंधन पूरे मामले को मामूली विवाद बता रहा है।खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में बातचीत जारी थी। हालांकि, इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने अब तक स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

कृष्णाब्रह्म प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर में छात्र और छात्रा के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसे समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन यदि किसी पक्ष द्वारा आवेदन दिया जाता है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने एक बार फिर निजी कोचिंग संस्थानों में अनुशासन, सुरक्षा और छात्राओं के सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।