जमीन विवाद में रणक्षेत्र बना नैनीजोर का हाफ दियर, फायरिंग व मारपीट के बीच चार जख्मी, दो की हालत गंभीर

सोमवार को नैनीजोर के पश्चिमी बधार स्थित हाफ दियर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जमीन विवाद मंे दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। ग्रामीणों का कहना है

जमीन विवाद में रणक्षेत्र बना नैनीजोर का हाफ दियर, फायरिंग व मारपीट के बीच चार जख्मी, दो की हालत गंभीर

- घटना के बाद इलाके में गहराया गुटीय तनाव, नियंत्रित करने में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

सोमवार को नैनीजोर के पश्चिमी बधार स्थित हाफ दियर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जमीन विवाद मंे दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद में फायरिंग भी हुई है तथा एक युवक को गोली लगी है। घटना के संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद कोईलवर तटबंध के त्रिमुहानी मोड़ के पास सड़क किनारे अचेतावस्था में दो किसान पड़े थे, जिन्हें नैनीजोर थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम खुद उठा अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाए। जबकि एक युवक को गोली लगी है, जिसे रघुनाथपुर सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। जख्मियों में एक पक्ष के शिव सागर तिवारी व धीरज तिवारी जबकि दूसरे पक्ष के रामचंद्र यादव के पुत्र लालबिहारी यादव शामिल है। लालबिहारी के बाये कंधे पर गोली लगी है। रघुनाथपुर सीएचसी में उसका इलाज करने वाले डॉ. प्रेम कुमार ने उसे गोली लगने की पुष्टि की और बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार परिजन उसे लेकर आरा के किसी निजी अस्पताल में गए है।

मिली जानकारी के अनुसार हाफ दियर के एक भूखंड पर छोटकी नैनीजोर के शिव शंकर तिवारी व बड़की नैनीजोर बदलैया टोला के रामचंद्र यादव के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार को दोपहर शिवशंकर तिवारी के पक्ष के लोग उक्त भूखंड पर बुआई के लिए ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे, इसी दौरान रामचंद्र यादव के पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि मारपीट के दौरान ही लालबिहारी को गोली लग गई, जिसके बाद उसके पक्ष के लोग उसे लेकर इलाज के लिए चले गए। वही, शिवशंकर तिवारी के परिजनों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग शिवशंकर व धीरज को अगवा कर ले जाकर मारे है तथा अचेतावस्था में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिए थे।