कृष्णाब्रह्म में बैंककर्मी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, नगदी व मोबाईल के साथ चार गिरफ्तार
25 जुलाई की रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज छतनवार मोड़ के पास नंदन के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में कुल चार लूटेरे पुलिस गिरफ्त में आए है।
- एक ही गांव के रहने वाले है सभी लूटेरे, सगे भाई भी शामिल
- एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, नया भोजपुर ओपी व चक्की ओपी क्षेत्र में भी दिया था लूट की घटना को अंजाम
केटी न्यूज/बक्सर
25 जुलाई की रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज छतनवार मोड़ के पास नंदन के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में कुल चार लूटेरे पुलिस गिरफ्त में आए है। उनके पास से लूट का 1400 रूपया नगद, वीवो कंपनी का एक मोबाईल फोन तथा नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में फाइनेंसकर्मी से लूटा गया टैब के अलावे लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई की रात करीब नौ बजे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक नंदन शाखा का एक कर्मी चक्की से वसूली कर उड़ियानगंज आया था। यहा से पैसा लेकर निकलने के दौरान जैसे ही गांव से बाहर आया था कि चार की संख्या में लूटेरों ने उससे 15.5 हजार नगद रूपए के साथ एक मोबाईल, टैब तथा पर्स छिन लिए थे।
इसकी सूचना मिलते ही तत्काल डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके बाद डीएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाईल डंपिंग व सर्विलांस जैसे तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए इस घटना में शामिल चक्की लक्ष्मण डेरा के चार अपराधियों की शिनाख्त करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लूटेरों में मनीष कुमार पिता श्रीकांत यादव, रविशंकर पासवान पिता श्रीभगवान पासवान तथा नितेश कुमार व गणेश यादव दोनों पिता रामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट के पैसोें में से 1400 रूपए नगद तथा बैंककर्मी से लूटा गया विवो को मोबाईल फोन के अलावे घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। जबकि मनीष के घर से नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र से कुछ महीने पहले फाइनेंस कर्मी से लूटा गया टैब भी मिला है।
पूछताछ में सभी ने कृष्णाब्रह्म के अलावे नया भोजपुर व चक्की में फाइनेंसकर्मियों से लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। टीम में डुमरांव डीएसपी के साथ कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, चक्की ओपी प्रभारी संजय पासवान के अलावे डीआईयू टीम तथा शसस्त्र बल शामिल थे।
चक्की से ही कर रहे थे पीछा
एसपी ने बताया कि उत्कर्ष बैंककर्मी उड़ियानगंज से पहले चक्की में मीटिंग लेने तथा पैसा वसूली करने गया था। लूटेरों ने वही से उसका पीछा किया। लेकिन, वह उनसे पहले उड़ियानगंज तक चला आया तथा यहा मीटिंग लेने के बाद रात नौ बजे के आस पास वापस नंदन जा रहा था। इसी दौरान दोनों गांव के बाहर मोड़ पर लूटेरों ने उससे लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्हें लगा कि गांव से दूर आकर लूट करने पर पुलिस शायद उनतक नहीं पहुंच पाएगी।
लूट की सीरियल घटनाओं से परेशान थी पुलिस
बता दें कि डुमरांव अनुमंडल इलाके में पिछले कुछ महीनों में अपराधियों द्वारा फाइनेंसकर्मियों को टारगेट कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। 25 जुलाई की रात कृष्णाब्रह्म में लूट से पहले लूटेरों ने 26 जून को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में मंटू कुमार नामक एक फाइनेंसकर्मी को अपना शिकार बनाया था। जबकि इसके कुछ दिनों बाद ही चक्की डुमरी पथ पर भी एक फाइनेंसकर्मी से नगदी व मोबाईल की लूट की थी। लेकिन कृष्णाब्रह्म की घटना के बाद लूटेरों की पूरी टीम पुलिस के शिकंजे में फंस गई।