सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, चार मौक़े से फरार

सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, चार मौक़े से फरार

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली 

केटी न्यूज/औरंगाबाद

अवैध हथियार के साथ दो नक्सलियों को पौथू थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार मौके से फरार हों गए। ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक थे, लेकिन इसके पुर्व ज़िला पुलीस एवं एसटीएफ पटना ने संयुक्त कार्रवाई में दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी पिस्टल, दो फायर किया हुआ खोखा, 11 जिंदा कारतूस एवं एक लिखा हुआ माओवादी का पर्चा बरामद किया गया है।

पकड़े गए नक्सली की पहचान ज़िले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत जुझारपुर गांव निवासी 52 वर्षीय ललन यादव एवं काली बिगहा गांव निवासी 26 वर्षीय सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला के रूप में की गई है। प्रेस वार्ता अयोजित कर अपने कार्यालय कक्ष में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने कहा कि बीते दिनों ईट भट्ठा मालिक से फोन पर रंगदारी मांगने की सूचना मिली थी जिसके अलोक में एक टीम का गठन किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना के सत्यापन को लेकर पौथू थाना क्षेत्र के बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क से उत्तर की ओर पगडंडी पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख छह नक्सली पिस्टल से फायर करने लगें। मौक़े पर थानाध्यक्ष आकाश कुमार द्वारा सूझ-बूझ का परिचय देते हुए अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

जबकि अन्य नक्सली मौक़े से फरार हों गए। पकड़े गए नक्सली ललन यादव का अपराधिक इतिहास रहा है। वहीं सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला का पता लगाया जा रहा है। यह कार्रवाई जिला पुलिस एवं एसटीएफ पटना की संयुक्त छापेमारी की गई। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि संदर्भ में कांड दर्ज़ कर फरार नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

वहीं इन पकड़े गए नक्सलियों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। इनकी गिरफ्तारी से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। इनके विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हों सके।