गाजीपुर: स्कूल बस पर गिरा जर्जर बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला

गाजीपुर। शहर के कोयला घाट-मियापुरा मोहल्ले में शाहफैज स्कूल की बस पर एक जर्जर बिजली का पोल अचानक गिर गया। शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

गाजीपुर: स्कूल बस पर गिरा जर्जर बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला

केटी न्यूज़/ गाजीपुर

गाजीपुर। शहर के कोयला घाट-मियापुरा मोहल्ले में शाहफैज स्कूल की बस पर एक जर्जर बिजली का पोल अचानक गिर गया। शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में चालक, परिचालक और 18 बच्चे सवार थे। पोल गिरते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और सभी बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

घटना स्कूल की छुट्टी के समय, करीब 11 बजे हुई, जब बस स्कूल से निकल रही थी। स्कूल के गेट के पास ही जर्जर बिजली का पोल बस की छत पर गिर गया। चालक ने बताया कि छुट्टी 10:45 बजे हुई थी। बस जैसे ही गेट से आगे बढ़ी, पोल गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन करीब एक घंटे तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया। 

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता को भेजा गया। उन्होंने सभी जर्जर पोल बदलने का भी निर्देश दिया। कुछ हफ्ते पहले विद्यालय प्रशासन ने जर्जर पोल और तारों के बारे में पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर किसी बच्चे की जान जाती, तो क्या बिजली विभाग इसकी जिम्मेदारी लेता?