असम से बीएसएफ जवान का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर नवली गांव पहुंचा

असम से बीएसएफ जवान का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर नवली गांव पहुंचा

केटी न्यूज/गाज़ीपुर जनपद के रेवतीपुर थाने के नवली गांव के रहने वाले बीएसएफ 19 बटालियन में तैनात विनोद कुमार पांडेय (39) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार की देर रात असम से सड़क मार्ग द्वारा बीएसएफ के वाहन से दर्जनों सशस्त्र जवान द्वारा गांव लाया गया। पार्थिव शरीर देखते ही घर में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन रोने -बिलखने लगे। गांव में पूरी तरह से मातम पसर गया। मृत जवान का अंतिम संस्कार बुधवार को गहमर गंगा घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ओंमकार पांडेय द्वारा देते ही सबकी आखें नम हो गई। विनोद कुमार पांडेय अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा, विनोद पांडेय का नाम रहेगा आदि के गगनभेदी नारे लगने लगे। इसके पूर्व जवान के पार्थिव शरीर के आने की जानकारी होते ही बुधवार को सुबह से ही क्षेत्र के गणमान्य, जनप्रतिनिधि सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आदि लोगों ने गाजीपुर के लाल को श्रद्धांजलि दी। इसके लिए सुबह से तांता लगा रहा।

बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर लेकर 19 बटालियन आलमगंज डुबरी असम के बीएसएफ के इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार, लखनऊ 11 बीएसएफ बटालियन के मेजर शंम्भूनाथ यादव, एएसआई गुलाब सिंह, सेवराईं एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, नगसर थानाध्यक्ष आनंद कुमार भारती, अजय पांडेय, फुन्नू शुक्ला, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, लल्लन सिंह, धनजी सिंह आदि ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

उनकी पत्नी नीतू पांडेय, मां आशा देवी व दोनों बच्चों क्रमशः ओंमकार पांडेय व आदित्य आदि परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। जवान के इस अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग दर्जनों बाइक, चार पहिया वाहन शामिल रहे। जिस बीएसएफ के वाहन में पार्थिव शरीर रखा था, उसे फूलों से पूरी तरह से सजाया गया था। मृत जवान के छोटे भाई सचिन कुमार पांडेय ने बताया कि बीएसएफ के 19 बटालियन में आरक्षी के पद पर तैनात उनके बड़े भाई विनोद कुमार पांडेय बीते चौदह दिसंबर को ड्यूटी के दौरान पोल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़े। उनका कमांड अस्पताल में इलाज के चार दिनों बाद बीते 18 दिसंम्बर की रात्रि को‌ निधन हो गया था।

बीएसएफ जवान विनोद पांडेय पंचतत्व में विलीन

बलिया। गहमर थाना क्षेत्र के नवली के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के सिपाही विनोद पांडेय (34) का असम के सिलिगुड़ी में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक दुर्घटना में निधन होने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवान के अंत्येष्टि में शामिल होकर, पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। भाजपा महिला मोर्चा की रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष रही आशा पांडेय के पांच बेटों में सबसे बड़े विनोद पांडेय के शव का पूरे सैनिक सम्मान के साथ बुधवार को पूर्वाह्न गहमर स्थित नरवाघाट पर अर्धसैनिक बल के जवानों ने सशस्त्र सलामी देकर अपने वीर जवान को अंतिम विदाई दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दिलदारनगर नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, अच्छे लाल गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह अन्य तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बधाया।