महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण हथियारों का दिया प्रशिक्षण

महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण हथियारों का दिया प्रशिक्षण

केटीन्यूज/गाजीपुर

पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में महिला राशियों को दंगा नियंत्रण हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। पहले पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई तथा इसके बाद परेड का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परेड किया। परेड में

शामिल सभी थानाध्यक्षों तथा सभी जवानों को दंगा नियंत्रण हथियारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इन्हें चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई। परेड में शामिल महिला आरक्षियों द्वारा भी दंगा नियंत्रण हथियार चलाया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने सभी को इन उपकरणों के इस्तेमाल का तरीका तथा प्रयोग के दौरान रखे जाने वाले आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।

इसके बाद थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम तथा थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों को चेक कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस के जवान शामिल हुए।