नदी का पानी घटने पर लोगों ने राहत की सांस ली
रेवतीपुर थाना क्षेत्र में गंगा का पानी लगातार घट रहा है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। हालांकि, मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं, क्योंकि सड़कें पूरी तरह से साफ नहीं हुई हैं।
केटी न्यूज/ सेवराई
सेवराई। रेवतीपुर थाना क्षेत्र में गंगा का पानी लगातार घट रहा है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। हालांकि, मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं, क्योंकि सड़कें पूरी तरह से साफ नहीं हुई हैं।
कुछ स्थानों पर सड़कें, गलियां, खलिहान और स्कूल पानी से मुक्त हो चुके हैं, लेकिन कीचड़ और गंदगी से दुर्गंध उठ रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द दवाओं का छिड़काव किया जाए ताकि संक्रामक बीमारियों का खतरा न बढ़े।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा बलिया के सांसद सनातन पांडेय के पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर पांडेय ने किया। उन्होंने हसनपुरा और वीरऊपुर का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही राहत सामग्री वितरण की जानकारी भी ली। इस मौके पर पंकज राय, पारस नाथ यादव, पूर्व कैप्टन हीरा यादव, पंकज यादव, फुन्नू शुक्ला, धमेंद्र, संतोष आदि मौजूद थे।