तीन अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, छह दुधारू पशु समेत नौ मवेशी बरामद
तीन अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, छह दुधारू पशु समेत नौ मवेशी बरामद
केटीन्यूज/गाजीपुर
रेवतीपुर थाना पुलिस ने आज भोर में अठहठा गांव के पास स्थित मोड के रास्ते पशु तस्करी के उद्देश्य से सुहवल से बिहार जा रहे दो पिकप पर लदे छह दूधारू गायों और तीन बछड़ों को सरगना समेत तीन अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें विजय यादव नगदीलपुर थाना रेवतीपुर, शकील खान व सनोज यादव निवासी बसुका थाना गहमर को हल्की मुठभेड़ में घेराबंदी कर दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं
में मुकदमा पंजीकृत करते हुए वाहन को सीज कर उनका चालान कर दिया। जबकि घेराबंदी के दौरान फरार एक अन्य तस्कर की तलाश में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह खुद अपनी पुलिस टीम जिसमें उपनिरीक्षक पुष्पेश चंद्र दूबे, आरक्षी नितेश, आशीष सिंह एवं संगम शुक्ला के साथ उतरौली चट्टी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो पिकप पर दुधारू गायों को लेकर सुहवल,
पटकनियां व रामपुर मार्ग से अठहठा होते हुए बिहार जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल वह उक्त जगह के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि हम लोग जैसे ही अठहठा मोड पर पहुंचे, इसी बीच दो पिकप तेजी से आते दिखाई दिए। थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी के कहने पर पुलिस ने वाहनों को रोकने का इशारा किया, तो वह तेजी से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उनका पीछा
शुरू कर दिया। कुछ दूर जाते ही उन्हें दबोच लिया गया। बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनका चालान कर दिया गया है। उधर लोगों ने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद भी पशु तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। यह सुहवल से होते हुए रामपुर गंगा किनारे का प्रमुख सड़क मार्ग पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन चुका है। इसके पहले भी इसी इलाके से बड़े पैमाने पर
सैकड़ों पशु पकड़े जा चुके हैं। लोगों ने बताया कि इसमें पशु तस्करों एवं पुलिस गठजोड़ से इंकार नहीं किया जा सकता। इसकी पूरी जांच कर इस सिंडिकेट को तोड़ इसमें शामिल लोगों की कठोरतम कार्रवाई की जाए।