दो बच्चे की मां का मजदूर पर आया दिल, सारी शानो शौकत छोड़ सैकड़ों के बीच तहसील में प्रेमी से रचाई शादी
पति और दो मासूम बच्चों के आंखों से छलके आंसू
केटी न्यूज/गाज़ीपुर
ज़खनियां तहसील परिसर में बृहस्पतिवार की शाम दो बच्चों की मां, उसके पति तथा प्रेमी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लोग देखते रहे। अंत में पति को तरस आया और अधिवक्ता की मौजूदगी में ₹100 के स्टांप पर विवाह विच्छेद कर दिया। इसके बाद तहसील के मंदिर में सिंदूरदान और जयमाला करा दिया गया। इस मौके पर तहसील परिसर में जमकर भीड़ उमड़ी रही और लोग सेल्फी लेते रहे।
बताते चलें कि भुडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत जलालपुर धनी के इंदल कुमार की शादी अक्टूबर 2012 में भुडकुंडा थाना क्षेत्र के सदरजहांपुर गांव निवासी सुशीला देवी से हुई थी। पति-पत्नी में 10 वर्षों तक अच्छे संबंध रहे। इस संबंध से दो बच्चे एक लड़का अनिकेत राम 11वर्ष, एक पुत्री अमृता 7 वर्ष पैदा हुई। इसी बीच पति इंदल कुमार ओमान देश चला गया। जहां अच्छे कंपनी में काम करके परिजनों को पैसा भेज कर जीवकोपार्जन चलाता था।
इस बीच इंदल कुमार के घर हैंडपंप की बोरिंग करने आया मजदूर को सुशीला देवी दिल दे बैठी और प्रेम बढ़ता गया। विवाहिता का प्रेम इस कदर बढ़ा कि दोनों साथ जीने मरने का कसम खा लिए। उसने अपने पति और दो बच्चों का मोह माया छोड़ दिया।वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीकांत पांडेय ने कहा कि पति-पत्नी की रजामंदी के बाद विवाह विच्छेद के बाद विवाहिता सुशीला देवी ने
अपने पति बच्चों और परिजनों के मौजूदगी में प्रेमी के साथ हनुमान जी के मंदिर में सिंदूरदान जयमाला पहनाकर शादी रचाई।अंत में शादी के बाद प्रेमी के साथ जा रही पत्नी को देखकर पति के भी आंखों से आंसू छलक गए।मीडिया से रोते हुए व अपना दर्द बताते हुए कहा कि ओमान से लाखों रुपया दिया था, लेकिन मैं इतना नहीं समझ पाया की पत्नी की ऐसी हालत होगी। हालांकि दो बच्चों को पाकर मैं काफी खुश हूं।