सड़क निर्माण में गुणवत्ता का मामला विधायक के उठाते ही, डीएम ने दिया एफआईआर का आदेश
केटी न्यूज/गाजीपुर
जमनियां विधायक द्वारा सड़क की गुणवत्ता जांच करने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। जिसे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार श्रेमा कंट्रक्शन काजीटोला गाजीपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया है। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एक टेक्निकल टीम बनाई गई है।रिपोर्ट के आधार पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप पूरे जनपद में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जो लोग विकास कार्यों में गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
इस मामले में जखनियां से विधायक बेदी राम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार खत्म किया जाए, लेकिन सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार धड़ल्ले से चल रहा है। विधानसभा में भी भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री का आदेश प्रदेश में कहीं न कहीं फेल दिखाई दे रहा है। मेरे द्वारा जीस सड़क का जांच किया गया, वह भ्रष्टाचार की कोख से निकला हुआ था,
जो सड़क पैरों से खरोचने पर उखड़ रही हो, उस पर वाहन चलने पर क्या होगा ? यह सबको पता है। अगर यही हाल रहा तो जितनी तेजी से प्रदेश की सड़कें बन रही हैं। सरकार के बीच में ही जस की तस दिखाई देंगी। लेकिन मुख्य रुप से अधिकारी और ठेकेदार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।