60वीं अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

60वीं अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

अखाड़े में पहलवानों ने दिखाया दमखम

सबसे बड़ी 65000 का इनामी कुश्ती वाराणसी के यशवंत गिरी व आगरा के हरेन्द्र के बीच बराबरी पर रही

केटी न्यूज/गाजीपुर

रेवतीपुर गांव में बीते शाम को पहलवान रामनगीना राय एवं राजनारायण राय की स्मृति में 60वीं अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के एलजी पुत्र अभिनव सिन्हा एवं ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने पहलवानों का हाथ मिला एवं फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में करीब पांच दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया ।प्रतियोगिता की सबसे बड़ी 65 हजार का इनामी कुश्ती वाराणसी के यशवंत गिरी व आगरा के हरेन्द्र के बीच बराबरी पर रही । इस पूरे प्रतियोगिता में सरवां ( मऊ ) के पहलवानों का दबदबा कायम रहा।इस दौरान सरवां के चंद्रहास ने अंधऊ के सरफराज को चंद मिनटो में आसमान दिखाया,सरवां के ही शत्रुधन ने अंधऊ के सचिन,सरवां के विशाल ने मथुरा के श्याम ,सरवां के सत्यपाल ने कानपुर के मंटू,जबकि गोरखपुर के सतीश ने अंधऊ के वीरेन्द्र जबकि निजामपुर के अजीत ने रेवतीपुर के रिशु एवं जमानियां के रामब्रत ने हंसराजपुर के सुनील को‌ पटखनी दी।इसी तरह अंधऊ के गोलू व सरवां के चंद्र केश, अंधऊ के ही शहबून व डी एल डब्लू के रितुराम,हंसराजपुर के गोविंद व अंधऊ के पवन एवं मऊ के दीपक व वाराणसी के अजीत के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। इस दौरान बोलते हुए एलजी पुत्र अभिनव सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से विलुप्त हो रही प्राचीन कला को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है,कहा कि कुश्ती दंगल पुरानी परम्परा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है ।

उधर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने कहा कि कुश्ती एक कला है। पहलवानों से आह्वान किया कि इसे व्यवसाय का रूप न दें। इससे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में मदद मिलती है। इस अवसर पर पीयूष राय, विवेक, बबुआ राय,

विनोद गुप्ता, झलन राय, विवेक ,ओमप्रकाश राय , धारा प्रसाद यादव, शिवम पांडेय, प्रदीप राय, गोलू राय , रामू, नागा पहलवान, विकास पहलवान, निर्णायक की भूमिका में कन्हैया यादव और विजय पहलवान, जबकि  कमेंटेटर की भूमिका पवन सिंह एवं हरेंद्र ने निभाई।