पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल दो गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल दो गिरफ्तार
घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी व अन्य पदाधिकारी

- मीरनपुर-सक्का हाईवे पैर में गोली लगने से आरोपी विवेक राय जख्मी

केटी न्यूज/ गाज़ीपुर

सदर कोतवाली पुलिस टीम ने देर रात हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दूसरे साथी को भागते समय धर दबोचा। पुलिस टीम को यह सफलता शुक्रवार की देर रात मीरनपुर-सक्का हाईवे के पास मुठभेड़ में मिली। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अपनी टीम भूतहियाटांड़ पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रात्रि 11 बजकर 15 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो  बदमाश  सम्राट ढाबा की तरफ से आते हुए दिखाई दिए हैं। नजदीक आने पर जब उक्त बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए शादियाबाद की तरफ भागने लगे।

इसकी सूचना प्रसारित करते हुए पुलिस टीम ने पीछा किया तो आगे मीरनपुर हाइ-वे मोड़ के पास मौजूद उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा द्वारा घेराबन्दी करके पीछा किया गया। जबकि भूतहिया टांड़ मोड तिराहे पर मौजूद स्वाट टीम द्वारा भी सूचना के क्रम में घेराबंदी की गई। मीरनपुर सक्का हाइ-वे के पास बदमाशों द्वारा अपने को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबावी कार्रवाई करते हुए जबावी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और दूसरा मौके से अंधेरे में भागने का प्रयास किया।

हॉस्पीटल में घायल आरोपी से पूछताछ करते गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह

उसे घेर कर पुलिस टीम द्वारा मय तमंचे के साथ पकड़ लिया गया।  घायल बदमाश विवेक राय उर्फ  रावण पुत्र मुन्ना राय निवासी ग्राम गडुआ मकसूदपुर थाना सुहवल गाजीपुर का निवासी है।  उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश थाना कोतवाली व थाना सुहवल में हुई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त है। वहीं पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त शशिभूषण शर्मा उर्फ भोलू पुत्र श्रीकान्त शर्मा निवासी ग्राम भगीरथपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर का है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचा व आठ कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुआ।