पुलिस के लिए सिरदर्द बने 25000 का इनामी कुख्यात संतोष राजभर का किया एनकांउटर
- पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से इनामी बदमाश जख्मी, गिरफ्तार
केटी न्यूज/गाजीपुर।
जिले की भांवरकोल पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवथहीं मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये के इनामी बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। उधर अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की बोलेरो से गोवंशों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद संयुक्त टीम ने अवथहीं मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
भोर में करीब साढ़े तीन बजे करीमुद्दीनपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो आते देख टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो गाड़ी रूकने की बजाय टीम को कुचलकर मारने के लिए और तेजी से आगे आई। इसके बाद टीम ने दौड़ाकर पीछा किया और आगे जाकर घेर लिया। घिर जाने के बाद बोलेरो चालक सहित दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी, वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस लेकर अस्पताल आई। उसने अपना नाम संतोष राजभर पुत्र रामाशीष राजभर निवासी करीमुद्दीनपुर बताया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश पर गाजीपुर व बाराबंकी में 25000 रुपये का इनाम भी घोषित है। उधर फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।