भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए-रोहिणी आचार्य

सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं।

भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए-रोहिणी आचार्य

केटी न्यूज़/छपरा

छपरा में RJD और BJP समर्थकों के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई।इसी झड़प में दो लोग घायल भी हो गए। इस मामले में अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं।रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए।प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें। एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है। उन्हें किसने ये अधिकार दिया। ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए।तेजस्वी ने कहा कि छपरा बवाल पर प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं, उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए।

वहीं भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि चुनाव को डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई है। राजद वाले सोमवार से ही छपरा की घटना की भूमिका बना रहे थे। राजद और उसके सहयोगियों ने हंगामा और उत्पात मचाया।चुनाव को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह से कोई सत्ता में नहीं आ सकता।