चुनाव में सुरक्षा मानकों की नही होगी अनदेखी, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

चुनाव में सुरक्षा मानकों की नही होगी अनदेखी, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

केटी न्यूज/डुमरांव 

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को राज हाईस्कूल और डीके कॉलेज पहुंच कर सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा मानक ऑब्जर्वर ने कई बिंदुओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिया। ऑब्जर्वर अधिकारियों के साथ ईवीएम को लेकर बनाये गये डिस्पैच सेंटर व वज्रगृह की सुरक्षा के मानकों की जांच की और वज्रगृह के सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों से अन्य जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में होने वाले आगामी चुनाव के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी नही की जायेगी। सुरक्षा में गड़बड़ी करने वाले किसी को भी बख्शा नही जायेगा। ईवीएम कमीशनिंग की सुरक्षा हो या बाजार समिति

बक्सर के वज्रगृह में पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा जवानों की अभिरक्षा में की गयी है। हर समय इसकी मोनेटरिंग की जायेगी। सुरक्षा को लेकर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी लगाया गया है।

इनके ठहराव एवं मतदान के दिन बूथों पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कामों की निगरानी की जा रही है। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सुरक्षा और आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है।