चुनाव से पहले बूथों पर दुरूस्त कराई जाएगी मुलभूत सुविधाएं - अनिशा राणा

डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने कहा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर बूथों का भौतिक सत्यापन कर वहां मौजूद सुविधाओं की पड़ताल की

चुनाव से पहले बूथों पर दुरूस्त कराई जाएगी मुलभूत सुविधाएं - अनिशा राणा

- डुमरांव थानाध्यक्ष ने किया डुमरांव विधानसभा के दर्जन भर बूथों का भौतिक सत्यापन, दिए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार को डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने कहा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर बूथों का भौतिक सत्यापन कर वहां मौजूद सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र बनाए गए स्कूलों के प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। बूथों के भौतिक सत्यापन के दौरान थानाध्यक्ष ने मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, शौचालय, रैंप, पंखा, लाईट तथा वहां तक पहुंचने का मार्ग की जायजा लिया।

जहां कमी पाई वहा तत्काल इसे दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष ने कुशलपुर पंचायत के मध्य विद्यालय कुशलपुर में शौचालय पर महिला व पुरूष शौचालय का नाम नहीं लिखने पर आपत्ति जताई तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र पाठक को अविलंब शौचालयों पर महिला व पुरूष शौचालय लिखवाने का निर्देश दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि शीघ्र ही

वे इसे लिखवा देंगे। प्रशिक्षु डीएसपी ने नंदन, लाखनडिहरा, नेनुआ तथा कुशलपुर पंचायतों का जायजा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताई कि लोकसभा चुनाव भयंकर गर्मी के मौसम में हो रहा है। ऐसे में मतदान केन्द्रों पर कई सुविधाओं का होना आवश्यक है। ताकी मतदाताओं व चुनाव कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सभी सुविधाएं दुरूस्त करवा ली जाएगी। गौरतलब है कि इसके पहले गुरूवार को उन्होंने स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथों का भौतिक सत्यापन किया था।